Pan Card क्या है , पैन कार्ड ऑनलाइन apply कैसे करें ।

पैन कार्ड क्या है ?

इससे पहले हमलोग जानेंगे की पैन कार्ड का पूरा नाम क्या है

पैन कार्ड का पूरा नाम ” Permanent Account Number ”  है । जो की यह 10 Digit  का no होता है । इसका उपयोग Financial Transaction करने मे किया जाता है जैसे की बैंक खाता खोलना , Income Tax Return फ़ाइल करना , इत्यादि मे किया जाता है ।

पैन कार्ड कौन कौन apply कर सकता है ?

पैन कार्ड भारत का कोई भी नागरिक बनवा सकता है । और पैन कार्ड  कंपनी, ट्रस्ट, संस्था आदि  जो भारत मे Financial Transaction करता है वो सभी बनवा सकता है ।

पैन कार्ड apply करने के लिए कौन कौन सा दस्तावेज लगता है ?

  • Aadhaar Card (Mob Linked With Aadhaar Card)
  • Passport Photo
  • Mob & Email Id
  • Signature

पैन online apply करने की प्रक्रिया

हमारे भारत मे पैन कार्ड दो कंपनी बनाती है  UTI और NSDL दोनों का लिंक नीचे दिया हुआ है ।

  1. https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html
  2. https://www.pan.utiitsl.com/PAN/

अभी हमलोग NSDL से पैन कार्ड कैसे apply करते है  उसके बारे मे बात करेंगे ।

सबसे पहले https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html इस लिंक पे जाएंगे

Application Type : New Pan – Indian Citizen (Form 49A), Category : INDIVIDUAL , फिर अपने अनुसार नाम, DOB, ईमेल मोबाइल नंबर दर्ज करेंगे फिर captcha पे क्लिक करके सबमिट करेंगे उसके बाद Your application is submitted & Token Number (017XXXXX07) is successfully generated. It is sent to your registered email id. इस टोकन नंबर को आप कही पे लिख लेंगे उसके बाद Continue with PAN Application Form पे क्लिक करेंगे Submit digitally through e-KYC & e-Sign (Paperless) पे क्लिक करेंगे आधार नंबर का लास्ट 4 Digit डालेंगे  उसके नीचे वाला ऑप्शन मे Yes पे Select  करेंगे Gender अपने अनुसार Select  करेंगे फिर Father Name डालेंगे उसके बाद Next करेंगे Income from Other sources को टिक करेंगे । Address का ऑप्शन को skip कर देंगे Telephone Number & Email ID details मे Country Code Select करेंगे Next करेंगे अपने Area Pin Code डालेंगे अपना state & City select करेंगे Next करेंगे Declaration मे Himself/herself को Select करेंगे Place को फ़िल करेंगे Next करेंगे Payment करेंगे 106.90 का उसके बाद आधार मे मोबाइल लिंक पे OTP जाएगा verify कर देंगे उसके बाद आपका एक Epan का Pdf ईमेल पे 24 घंटे के अंदर चला जाएगा और 10-15 दिन मे Original card by पोस्ट के द्वारा आपका घर पहुँच जाएगा ।

 

 

 

 

Leave a Comment